कुंडली मिलान क्यों और कैसे ?
ज्योतिष का सामान्य ज्ञान हर व्यक्ति को यदि हो तो एक ज्योतिषी से बात करते ही आपको पता चल जाएगा कि सामने वाले व्यक्ति को कितना ज्ञान है | फिर अनुभवी विद्वान् की हर बात में किसी न किसी तरह का Logic अवश्य होगा |
चाहे आपके पास विवाह तय करने के लिए समय हो या न हो | घोर मांगलिक आदि का विचार पहले से कर लिया जाए तो समय नष्ट नहीं होगा यह बात तय है | वर वधु की जासूसी की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी यदि ज्योतिष का सहारा लिया जाए |
यदि बात भाग्य की है तो कर्म का सन्देश ईश्वर दिया है | उचित समय पर उचित कदम उठाना ही कर्म है |