उपकरण भी हैं जरूरी
लड़कों और लड़कियों के उपकरण जरा अलग होते हैं। इसलिए जिम ज्वाइन करने से पहले इस बात को अच्छी तरह जांच लें कि वहां आपके लिए जरूरी उपकरण मौजूद हों। वरना इसका सीधा असर आपके वर्कआउट पर पड़ेगा। उपकरणों की संख्या भी काफी मायने रखती है। मशीनों की पर्याप्त संख्या होना भी जरूरी है अगर मशीनों की संख्या कम है तो आपका काफी वक्त इंतजार में ही बर्बाद हो सकता है।