इन आदतों से दूर रहें
साधारणतः बिना समझे-बुझे लोग कुछ आदतों को अपना लेते हैं जिसका शिकार त्वचा को होना पड़ता है। इसलिए थोड़ा-सा सतर्क रह कर आप इन आदतों को दोहराने से बच सकते हैं-
बार-बार काजल न लगायें
सोने से पहले काजल या मेक-अप को धो लें
आंखों को देर तक न रगड़ें
ज़्यादा शराब न पीयें
जीवनशैली को स्वस्थ बनाने की कोशिश करें
खुश रहें और खुद को तनाव से दूर रखें