उल्लूओं का शिकार
अंधविश्वास और टोने टोटके के आदि के कारण सांप, उल्लूओं आदि को भी बहुतायत में पकडा जाता है ना जाने लोग कैसी सिद्धियां प्राप्त करना चाहते हैं आज के जमाने में ये सिद्धियां प्राप्त करने की बाते बेतुकी सी लगती है | छोटी जगहों पर अभी भी होली के दौरान एहडा खेलने की प्रथा होती है जिसमें सामुहिक शिकार आदि किये जाते हैं ! इसे रोकना भी बडी चुनौती है |