सूजी का हल्वा(suji halwa recipe)
सूजी के हलवे को बनाने मे ज्यादा टाइम नहीं लगता है और इसे असानी से बनाया जा सकता है। हलवे को आप नाश्ते मे और खाने के बाद मीठे की तरह खा सकते है।
सामग्री
• सूजी – 1 छोटी कटोरी
• चीनी – 1 छोटी कटोरी
• घी – 1 छोटी कटोरी
• पानी – 2 छोटी कटोरी
• काजू – 4 से 5 (बारीक कटे)
• बादाम – 3 से 4 ( बारीक कटी)
• किशमिश – 10 से 12
• छोटी इलाइची – 2 से 3 (बारिक पिसी हुई)
• नारियल – आधी छोटी कटोरी (कदूकस किया हुआ)