हथेली में यहां हो क्रॉस का निशान
हस्तरेखा विज्ञान कहता है कि जिन महिलाओं की हथेली में मंगल क्षेत्र पर क्रॉस का निशान हो या मंगल का पर्वत दबा हुआ और हाथ अधिक सख्त या अधिक नर्म हो तो इस तरह की महिलाओं मासिक धर्म की परेशानी होती है।
ऐसी स्थिति में महिलाओं को कमर दर्द और खून की कमी की शिकायत हो सकती है।